¡Sorpréndeme!

Ahmedabad में BJP पर भड़के Mallikarjun Kharge और Imran Pratapgarhi | Rahul Gandhi | वनइंडिया हिंदी

2025-04-09 42 Dailymotion

Congress Adhiveshan : कांग्रेस (Congress)का राष्ट्रीय अधिवेशन गुजरात (Gujarat)के अहमदाबाद(Ahmedabad) में चल रहा है ,इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President)मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge)ने केंद्र सरकार और बीजेपी (BJP)पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव "आज चुनाव संस्थाएं ( election institutions)भी उनके नियंत्रण में हैं और सरकार हर चीज में दखल दे रही है ,उन्होंने कहा कि दुनिया के विकसित देशों ने ईवीएम (EVM)को छोड़ दिया है और बैलेट पेपर की ओर कदम बढ़ाए हैं। दुनिया में कहीं भी ईवीएम (EVM) उपलब्ध नहीं है। वहीं कांग्रेस सांसद (Congress MP)इमरान प्रतापगढ़ी (Imran Pratapgarhi)ने भी बीजेपी (BJP)पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि "बीजेपी (BJP)के पास कोई ऐसा महापुरुष नहीं है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया हो, इसलिए वे उधार लेते हैं। कभी सरदार वल्लभभाई पटेल(Sardar Vallabhbhai Patel) पर अपना हक जताते हैं, कभी बाबा साहब अंबेडकर (Baba Saheb Ambedkar)पर अपना हक जताते हैं। सच तो यह है कि बीजेपी के पास गिनाने के लिए एक भी महापुरुष नहीं है।


#congressadhiveshan #congressadhiveshaninahmedabad #indiannationalcongress #rahulgandhi #soniagandhi

~HT.178~CO.360~GR.125~ED.107~